Posts

हेल्थ कैम्प और हमारा स्वास्थय

Image
 सीनियर सेक्शन इंजीनियर (वर्क्स), कार्यालय राजकोट में  हेल्थ चेकप कैम्प 10-12-2022  सीनियर सेक्शन इंजीनियर (वर्क्स) कार्यालय, राजकोट में  मंडल रेल्वे अस्पताल द्वारा आज एक हेल्थ चेकप कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें मुझे भाग लेने का मौका मिला। मुझे अपनी सर्विस के शरुआती दिनों की याद आ गई... जब हम गाँव-गाँव जा कर मेडिकल कैम्प किया करते थे और चिकित्सा सुविधायों के विकसित होने की कामना करते थे। यह देख खुशी हुई कि मेडिकल स्टाफ बड़ी मुस्तैदी से रेल्वे कर्मचारियों के ब्लड प्रेशर, वज़न, ब्लड शुगर इत्यादि की जांच कर रहा था। मुझे बताया गया कि हेल्थ कैम्प और यह जांच तो सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई थी और अब तक करीब बीस कर्मचारी देखे जा चुके थे। मुझे भी इस अवसर पर बोलने के लिया कहा गया। मैंने उन्हें तीन जरूरी बातें बताई। पहली यह कि कामगार लोगों के कार्यस्थल पर ही यह हेल्थ चेकप कैम्प का आयोजन किया गया है जिससे कि कर्मचारियों का समय बचे और उनके ब्लड प्रेशर, वजन, ब्लड शुगर इत्यादि की जांच भी हो जाए। इस बात पर उन्होंने हर्ष जताया। और क्योंकि हेल्थ कैम्प तो होते ही रहते हैं, इसलिए हम ने एक 'हेल्थ चेकप

वर्ल्ड एड्स डे

Image
वर्ल्ड एड्स डे  (01-12-2022) मंडल रेलवे अस्पताल, राजकोट  हर साल एक दिसम्बर का दिन पूरे विश्व में 'वर्ल्ड एड्स डे' के रूप में मनाया जाता है। न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में इस  दिन तरह-तरह के जन जाग्रति अभियान चलाए जाते हैं। मंडल रेल्वे अस्पताल, राजकोट ने भी आज एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया। प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए मैट्रन पद्मजा नलाबले ने 'वर्ल्ड एड्स डे' के उद्धेशय को स्पष्ट किया कि एड्स बीमारी के प्रति लोगों को सतर्क रहना और जागरूक होना अति आवश्यक है। इस के पश्चात उन्होंने नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ राज कुमार का राजकोट मंडल अस्पताल का पदभार संभालने पर स्वागत किया और प्रोग्राम की रूप रेखा प्रस्तुत की।  डॉ समुद्र ने समझाया कि एचआईवी क्या है? एड्स क्या है? डॉ बंसी राँक ने एड्स के लक्षण के बारे में जानकारी दी और डॉ नीवा ने रिस्क फ़ैक्टर्स (जोखिम कारणों) पर प्रकाश डाला। इसके बाद सिस्टर भूमिता व्यास ने समझाया कि राजकोट मंडल अस्पताल में सभी सुइयां नई इस्तेमाल की जाती हैं और उपयोग में लाने के पश्चात उन्हे नष्ट किया जाता है। इसके बाद डॉ अमित वाढेर ने एड्स से बचने